Google made a special doodle on the occasion of 73rd Republic Day | 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल
73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल
भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने के लिए Google ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक विशेष डूडल बनाया है। होता है.गूगल ने डूडल को और खास बनाने के लिए ऊंट, हाथी, घोड़ा, ढोल और तिरंगे को बनाया है। पिछले साल 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने अपने डूडल में देश की कई संस्कृतियों की झलक दिखाई थी.वहीं, 71वें गणतंत्र दिवस पर रंग-बिरंगे डूडल में भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई गई. साथ ही पिछले कुछ सालों में बनाए गए डूडल में राष्ट्रीय पक्षी मोर, कला के साथ-साथ डांस भी देखने को मिला है.
Posting Komentar untuk "Google made a special doodle on the occasion of 73rd Republic Day | 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गूगल ने बनाया खास डूडल"