Lompat ke konten Lompat ke sidebar Lompat ke footer

Sarkari Job: झारखंड में बंपर बहाली, विभिन्न विभागो में 176 नियुक्तियों पर नियुक्ति, देखें डिटेल्स @jssc.nic.in

Sarkari Job: झारखंड में बंपर बहाली, विभिन्न विभागो में 176 नियुक्तियों पर नियुक्ति, देखें डिटेल्स @jssc.nic.in

Sarkari Job झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में माइंस इंस्पेक्टर, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, पाइपलाइन इंस्पेक्टर और जूनियर इंजीनियर के कुल 176 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इनमें 166 नियमित और 10 बैकलॉग पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022 का आयोजन किया जाएगा।

Sarkari jobs


JSSC ने जारी किया विज्ञापन, दोनों कैटेगरी के पदों के लिए एक ही परीक्षा

विभिन्न विभागों से रिक्तियां मिलने के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने दोनों श्रेणियों के पदों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किया। हालांकि, दोनों श्रेणियों के पदों पर नियुक्ति एक ही प्रतियोगी परीक्षा के जरिए की जाएगी।

आवेदन कब से और कब तक भरे जाएंगे

इस प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए अगले साल 12 दिसंबर से 11 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षा शुल्क का भुगतान 14 जनवरी तक किया जायेगा तथा फोटो एवं हस्ताक्षर 17 जनवरी तक अपलोड किये जायेंगे। आवेदन में किसी प्रकार के संशोधन के लिये आयोग 18 से 22 जनवरी तक लिंक खोलेगा।


झारखंड से मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास होना अनिवार्य है

इस प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक तकनीकी योग्यता के अतिरिक्त झारखण्ड के शिक्षण संस्थानों से मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इससे छूट दी जाएगी।

एक चरण में होगी परीक्षा, कैसा होगा प्रश्न पत्र

नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में आयोजित की जायेगी। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही प्रश्न के तीन अंक होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

किस विभाग में कितने पदों पर नियुक्ति होगी

विभाग - पद - नियमित पद - बैकलाग पद

खान एवं भूतत्व - खान निरीक्षक - 32 - 01

पेयजल एवं स्वच्छता - कनीय अभियंता (यांत्रिकी) - 19 - 07

परिवहन - मोटरयान निरीक्षक - 44 - 02

नगर विकास एवं आवास - स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर - 55 - 00

नगर विकास एवं आवास - पाइप लाइन इंस्पेक्टर - 16 - 00

Posting Komentar untuk "Sarkari Job: झारखंड में बंपर बहाली, विभिन्न विभागो में 176 नियुक्तियों पर नियुक्ति, देखें डिटेल्स @jssc.nic.in"