Lompat ke konten Lompat ke sidebar Lompat ke footer

Kantara Movie Review in Hindi | Rishabh Shetty | Hombale Films | Vijay Kiragandur | RJ Raunak


भाई साहब अगर ये इंडस्ट्री एक मार्केट है ना तो उस मार्केट का सबसे तगड़ा बिजनेसमैन कनाडा मूवी इंडस्ट्री है. मास्क चाहिए केजीएफ है, क्लास चाहिए, कोरोना का मन है, ड्रामा चाहिए, सेवन सेवन सेवन चार्ली है. और कुछ सस्पेंस रिलेट. तो आज कांतारा भी देख लो भाइयों इतनी वैरायटी तो बस से मैं बऊआ बोल रहा हूँ|

क्या हाल है? 

बढ़िया, इतनी वैरायटी कि मैं कपड़े नहीं मिलते हैं मॉल में जितनी वैरायटी में ये फिल्में ऑफर करती हैं इन्वेस्ट एक लाइन में इसका रिव्यु बताऊं तो भाई साहब ये एक्सपीरियंस है. थिएटर में अगर इसको मिस kar दिया तो राहुल जी - ख़त्म | सीरियसली बता रहा हूँ और जो मैंने इसको देखते हुए एक्सपीरियंस किया है ना कान तारा को खास कर वो आखरी के पंद्रह मिनट वो शब्दों में बताने से ज्यादा महसूस करने के लिए उसे सिर्फ फील किया जा सकता है. 

मैं शॉक भी था और ये सोच रहा था कि हमारे देश में कितनी प्रथाएं हैं और कितनी कहानियां हैं जिनको दिखाकर देश ही नहीं दुनिया को भी चौंकाया जा सकता है। ऋषभ शेट्टी ने उन्हीं में से एक को उसकी original field के साथ हमारे सामने रख दिया है। और फिल्म की कहानी एकदम simple है। 

अठारह वी शताब्दी में एक राजा का राज था। एक दिन वो एक पूरा जंगल इलाके के लोगों को दान कर देते हैं। इसमें बीच में पंजूली देव की भी कहानी है जिनका आशीर्वाद जंगल और राजा दोनों पर है। वही कुलियादेव का भी एलिमेंट इसमें जोड़ा गया है। 

गुलिया देव की भी कहानी हमारे पौराणिक इतिहास में मिलती है. एक बार माँ पार्वती को कैलाश में एक पत्थर मिलता है. जो वो महादेव को दी थी. जिसको वो जमीन पर फेंकते हैं. तो गुलिगा देव का जन्म होता है. बाद में उन्हें भगवान विष्णु का श्राप मिलता है. वैसे ये कहानी थोड़ी बड़ी है लेकिन मोटा-मोटा समझाने के लिए बताया गया है कि इस फिल्म को कितना ग्राउंडेड. पूरी फिल्म में एक dance form के साथ मिस्टिक elements भी जोड़े गए हैं जिसका नाम भूत कोला है।

इसी गाँव में एक और लड़का है शिवा जिसका पूरा दिन आवारागर्दी में निकलता है। इसी बीच में एक love story भी आती है। अब इसी गाँव में एक forest officer आता है मुरली जिसको जंगल के लोगों की. समझ नहीं आती उसके लिए जंगल की जमीन सरकार की जमीन है। 

दूसरी तरफ वहाँ गाँव और जंगल के लोगों के लिए वो जमीन उनकी है क्योंकि राजा ने खुद उसे दान दिया होता है। अब यहाँ से शिवा और मुरली की लड़ाई शुरू होती है जो climax में जब आती है तो भैया दिमाग हिला. Divine Experience जीने को मिलता है और अभी बात करते हुए घूस बम साडे है मेरे को सोचो देखते वक्त क्या feel हो रहा होगा ऋषभ भाई आप genius हो। फिल्म के तीन positive और negative प्लस और minus points की बात करें तो positive में सबसे पहले आती है इसकी कहानी। 

कहानी में दम है बहुत ज्यादा ये मान लो कि हाथी के बाद सबसे ज्यादा दम इसी में है दूसरे इसका screenplay और treatment story को layer by layer जो दिखाया गया है चाहे ऋषभ शेट्टी की acting हो comic elements हो mistake elements हो पूरे जंगल और गाँव की कहानी हो music हो या overall feel हो सब कुछ बहुत शानदार तरीके से इसमें और तीसरा point है इसकी wife बहुत कम कहानियाँ ऐसी होती है जो एक wife के साथ आती है और आपको मंत्रमुग्ध कर जाती है ये वही है minus points की बात करें|

तो देखो पहला है कि कहानी के बीच में थोड़ा सा slow सा लगने लगता है कुछ कुछ ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ा सा दूसरा है समझ में आते हैं कि डब्बे तीसरा इसके जर्म्स केस. भाई कहीं-कहीं कलेजा निकल आता है. ये कुछ लोगों के लिए पॉजिटिव पॉइंट्स में भी हो सकता है लेकिन मेरी तो हालत टाइट हो गई थी|

भाई सब मिलाकर ये फिल्म थिएटर में देखने लायक ही नहीं बल्कि रेकमेंड करने लायक भी है. कुछ नया. कुछ बढ़िया है end में बस में ऋषभ शेट्टी को address करते हुए बोलूंगा कि भाई एक अलग experience आपने बनाया है। आगे से अपनी फिल्मों को हिंदी में जरूर लाइएगा। 

आपको देखने के लिए मुझे दस दिन का wait करना पड़ा तब जा के हिंदी में देख पाएगा। 

बाकी review देखकर आपको कैसा लगा? 

Picture देख चुके हैं तो आपको कैसा लगा. हमारे बारे में आपको कैसा लगता है? अगर जोड़ का लगता है तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके बताना. Article देख कहाँ से रहे वो भी जरूर लिखें. और अपना नाम लिखोगे तो पढ़ के बहुत ही मजा आ जाएगा. बाकी जाने से पहले अपना प्यार हम पर बरसाओ, share वाला बटन दबाओ, थैंक यू फॉर वाचिंग वापस से जल्दी आओ.. जय हिंद|

Posting Komentar untuk "Kantara Movie Review in Hindi | Rishabh Shetty | Hombale Films | Vijay Kiragandur | RJ Raunak"