Lompat ke konten Lompat ke sidebar Lompat ke footer

BHAI LANG LANGUAGE IN HINDI

BHAI LANG PROGRAMING LANGUAGE IN HINDI 

नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज का यह आर्टिकल बहुत ही Intresting होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे लैंग्वेज की जिसका नाम ही है BHAI LANG तो दोस्तों स्वागत है आपका studypoint760.com में

और इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि जो नई लैंग्वेज है BHAI LANG कैसे वर्क करती है? और यह है क्या

तो दोस्तों बहुत ही इंटरेस्टिंग लैंग्वेज है और आपको बहुत मजा आएगा इस पूरे आर्टिकल को पढ़कर या फिर हम कह सकते हैं कि आपको बहुत मजा आने वाला है इस लैंग्वेज को पढ़कर यह जो आर्टिकल है उसको पढ़ने के बाद प्रोग्रामिंग का आपका एक नजरिया ही बदल जाएगा

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और पढ़ते हैं BHAI LANG लैंग्वेज के बारे में :-

तो दोस्तों अगर आप गूगल पर BHAI LANG सर्च कर करेंगे तो आपको सबसे ऊपर ही दिखाई दे दिखाई देगा BHAI LANG.Js.org तो आप js देखकर तो समझ ही गए होंगे कि js का क्या मतलब है जी हां दोस्तों आप सही समझ रहे हैं जिसका मतलब है जावास्क्रिप्ट बेसिकली मैं यह कहना चाहता हूं कि BHAI LANGएक जावास्क्रिप्ट बेस्ट लैंग्वेज है और अगर आप उस वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको बहुत सारी डिटेल्स भी देखने को मिलेंगे जैसे कि BHAI LANG कैसी लैंग्वेज है? यह कैसे वर्क करती है? उसको किसने बनाया है 

BHAI LANG कैसी लैंग्वेज है?

तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि BHAI LANG एक Typescript लैंग्वेज है उसका मतलब BHAI LANG एक ऐसी लैंग्वेज है जिसको देसी एक्सेंट में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को इंप्लीमेंट करने का या प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स को इंप्लीमेंट करने का काम करती है। यह जो है वह दो भाइयों ने मिलकर बनाया है इस लैंग्वेज को मतलब 2 लोगों ने इस लैंग्वेज को मिलकर बनाया है उन दोनों के नाम अनिकेत सिंह और ऋषभ त्रिपाठी हैं। आप इनकी प्रोफाइल को गूगल पर सर्च करके भी देख सकते हैं। और साथ ही फेसबुक पर भी इनकी प्रोफाइल आपको मिल जाएगी तो 

चलिए अब हम लैंग्वेज के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं :-

कि BHAI LANG लैंग्वेज एक्चुअल में है क्या और यह किस तरह से लिखी जाती है या किस तरह से इसका कोड लिखा जाता है? तो दोस्तों जैसा कि मैं आप अभी आपके ऊपर बता चुका हूं कि BHAI LANG एक देशी एक्सेंट में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का या प्रोग्रामिंग कॉन्सेप्ट्स को इंप्लीमेंट करने के लिए यूज़ की जाती है इस लैंग्वेज को बहुत ही फनी way में बनाया गया है मतलब इसमें कोई भी वैल्यू प्रिंट करानी है तो बहुत ही इंटरेस्टिंग कोड के जरिए हम इसमें अपनी वैल्यू को प्रिंट करते हैं और साथ ही साथ इसमें loop भी बहुत फनी way में लिखे जाते हैं और अगर हमें Conditional statement यूज करनी है तो वह भी बहुत मजेदार तरह से लिखकर हम Conditional statement का का यूज़ करते हैं और इस लैंग्वेज की सबसे मजेदार बात तो यह है कि इसमें जो error आती हैं वह बहुत मजेदार होती हैं मैं आपको एक Example के जरिए हर एक चीज बताता हूं तो चलिए जल्दी से एक प्रोग्राम लिख लेते हैं फिर आपको बताते हैं कि कौन सा फंक्शन क्या काम करता है 

Example :-

Hi Bhai

Bol Bhai "Hellop world"; 

Bhai ye hai a=3;

Bhai ye hai b=0;

Jab tak bhai (b<5)

{

Bol bhai b;

agar bhai(b==0)

Bol bhai "b is equal to a";

}

Nahi to bhai (b==0)

{

Bol bhai "b is equal to 0";

}

b+=1;

}

bye bhai 

पहले मैं आपको इसका आउटपुट बता देता हूं मेरा मतलब मैं आपको इसका आउटपुट दिखा देता हूं फिर मैं आपको ऊपर लिखे कोड कि प्रत्येक लाइन को एक्सप्लेन करूंगा। 

Output :-

  • Shandar bhai
  • Hello world
  • 0
  • b is equal to 0
  • 1
  • 2
  • 3
  • b is equal to a
  • 4

तो दोस्तों अब समझते हैं कि कोड में कौन सी लाइन क्या वर्क कर रही है 

  • सबसे पहले मैंने लिखा है Hi Bhai  इसका मतलब कि यहां से प्रोग्राम स्टार्ट हुआ है जैसे हम लोग सी- लैंग्वेज में Void main से प्रोग्राम को स्टार्ट करते थे वैसे BHAI LANG लैंग्वेज में Hi Bhai लिख कर हम लोग प्रोग्राम को स्टार्ट करते हैं। 
  • फिर लिखा हुआ है कि Bol Bhai "Hellop world";  तो जैसा कि आप जानते हैं कि हर लैंग्वेज में प्रिंट कराने के लिए अलग-अलग कीवर्ड्स दिए होते हैं वैसे ही BHAI LANG लैंग्वेज में कुछ भी प्रिंट कराने के लिए हम Bol Bhai का प्रयोग करते हैं। 
  • फिर तीसरी और चौथी लाइन में हमने लिखा है Bhai ye hai तो इस कोड का यूज हम Variable Declare कराने के लिए करते हैं। 
  • अब सबसे मजेदार बात कि इसमें Loop बहुत ही मजेदार तरह से लगाया जाता है तो आइए चलते हैं Next लाइन की तरफ
  • तो पांचवी लाइन में हमने लिखा है कि Jab tak bhai  तो यह ठीक बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे for loop  काम करता है मतलब यह एक तरह का for loop  ही है बस BHAI LANG लैंग्वेज में इसका लिखने का तरीका बिल्कुल देसी है। 
  • फिर मैंने सातवीं लाइन में लिखा है कि agar bhai तो यह एक Conditional statement है जैसे हम लोग सी - लैंग्वेज में इसका यूज करते हैं वैसे ही BHAI LANG में हम agar bhai का यूज करते हैं। 
  • नवी लाइन में मैंने लिखा Nahi to bhai तो इसका मतलब है कि जैसे हम लोग If else का यूज करते हैं तो इसके लिए तो मैंने आपको बता दिया है agar bhai  और else के लिए हम लोग Nahi to bhai का यूज करते हैं 
  • फिर सबसे आखरी में प्रोग्राम से बाहर आने के लिए हम लोग getch() और भी तमाम फंक्शंस का यूज़ करते हैं वैसे ही BHAI LANG लैंग्वेज में हम लोग प्रोग्राम से बाहर आने के लिए bye bhai  का यूज करते हैं 

बाकी दोस्तों आपको बता दें कि अभी इस लैंग्वेज का यूज कहीं नहीं किया जा रहा है अभी यह सिर्फ just fun के लिए बनाई गई है मतलब अभी सिर्फ यह एक टॉय लैंग्वेज है लेकिन हो सकता है कि शायद भविष्य में इसका उपयोग बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनीज तथा एप्लीकेशंस को डिजाइन करने में किया जाए। 

Posting Komentar untuk "BHAI LANG LANGUAGE IN HINDI "