Khunti : ब्रह्मविद्या विहंगम योग के द्वारा अनाथ बच्चों को जरूरतों का सामान वितरण किया गया।
ब्रह्मविद्या विहंगम योग के द्वारा अनाथ बच्चों को जरूरतों का सामान वितरण किया गया।
ब्रह्मविद्या विहंगम योग के तत्वधान में खूंटी के आशा किरण अनाथालय में 80 बच्चों को जरूरत का सामान वितरण किया गया कोलगेट टूथ ब्रश साबुन तेल वह बिस्कुट वितरण किया गया यह कार्यक्रम विहंगम योग अक्षर फाउंडेशन के तरफ से किया गया गुरु के अनन्य शरण शिष्या शांति विश्वकर्मा तथा इंदु जी संयोज्यक बिरसू सिंह जी , नीरा हंसा, किरण देवी, अनिल साहू, जितेंद्र कश्यप, कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को आशीर्वाद दिए साथ ही गुरु के अनन्य शरण शिष्य श्रीमती शांति विश्वकर्मा ने कहा कि आज के बच्चे समाज के नेतृत्व करेंगे बच्चों को बचपन में अच्छे निउ अच्छे सीख अच्छी विद्या देने से कल का भविष्य उनका समाज को उज्जवल होगा साथ ही यह समाज के देश के हित में काम करेंगे खूंटी के विहंगम योग के परामर्शक जितेंद्र कश्यप ने कहा की बच्चों को अच्छी शिक्षा अच्छी तरह से लालन-पालन अच्छी शिष्टाचार देखने को मिला तथा उस स्कूल के उस अनाथालय के प्रभारी शिक्षिका को धन्यवाद दिया.
विश्व के सबसे बड़े साधना केन्द्रों में है.
Posting Komentar untuk " Khunti : ब्रह्मविद्या विहंगम योग के द्वारा अनाथ बच्चों को जरूरतों का सामान वितरण किया गया।"